नागरिक सत्याग्रहः भारत माता मंदिर से सोमवार को शुरू होगा पदयात्रा का दूसरा चरण, भदोही के लिए होगी रवानगी

नागरिक सत्याग्रहः भारत माता मंदिर से सोमवार को शुरू होगा पदयात्रा का दूसरा चरण, भदोही के लिए होगी रवानगी


चौरी चौरा से निकली नागरिक सत्याग्रह पदयात्रा के सत्याग्रहियों का रविवार को काशी में स्वागत हुआ। उन्होंने अपनी यात्रा की आपबीती सुनाई और उद्देश्यों पर रोशनी डाली। पत्रकारों से भी रूबरू हुए। कहा, इस यात्रा का उद्देश्य महात्मा गांधी के शांति और सद्भाव के संदेश को घर-घर पहुंचाना है। इससे राजनीति में एक-दूसरे के प्रति नफरत फैलाने की बजाय बुनियादी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा सकेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार विकसित हो। दूसरे चरण में सोमवार को भारत माता मंदिर पर कार्यक्रम के बाद भदोही, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर होते हुए 10 मार्च को कानपुर पहुंचेंगे। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में गांधी जी की समाधि स्थल राजघाट, दिल्ली पहुंचेंगे।


पराड़कर भवन में हुए कार्यक्रम में संविधान बचाओ मोर्चा की ओर से पदयात्रियों का स्वागत हुआ। सत्याग्राहियों ने गाजीपुर में सात दिनों तक जेल में बंद किए जाने एवं उनके साथ प्रशासन के रवैया को लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार जिस तरह हिंसा व तनाव पैदा कर रही है। इससे लोगों में नफरत ही फैलेगी। यह यात्रा दो फरवरी को चौरी चौरा से निकली है। चार चरण में इसे बांटा गया है। प्रथम चरण के तहत काशी आए हैं।


संस्था के कुंवर सुरेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 26, मध्यप्रदेश के तीन एवं राजस्थान के एक जिले से होकर यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने सीएए, एनआरसी के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन वाले जिलों में जाकर स्थित का जायजा लिया है। लोगों से बातचीत की है। इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, विजय नारायण, शिवनाथ यादव, नंदलाल पटेल, संजीव सिंह, प्रह्लाद तिवारी, नूर फ़ातिमा, सिलम झा, हरिश्चंद, रिज़वाना, रवि शेखर, एके लारी, प्रो. मोहम्मद आरिफ, सानिया अनवर, संजय राय, ओपी सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव आदि रहे। 


Featured Post

कोरोना से दम तोड़ने वाले व्यापारी की पत्नी और बहू भी COVID-19 पॉजिटिव

कोरोना से दम तोड़ने वाले व्यापारी की पत्नी और बहू भी COVID-19 पॉजिटिव वाराणसी के बीएचयू में दम तोड़ने वाले व्यापारी की पत्नी और बहू भी कोरोन...